Finance In Hindi (फाइनेंस क्या होता है) : अक्सर हमें इस डिजिटल दुनिया में न्यूज़ चैनल, समाचार पत्र, मैगजीन, या सोशल मीडिया, पर Finance फाइनेंस शब्द सुनने या पढ़ने को मिलते रहता है। देश में कई सारी बड़ी छोटी कंपनियां है जिनको चलाने के लिए फाइनेंस की जरूरत पड़ती है इसके अलावे हम फाइनेंस शब्द देश में बजट सत्र के दौरान भी सुनते हैं और फाइनेंस शब्द काफी चर्चा में रहता है। हम सभी सोचते हैं कि फाइनेंस क्या है। क्योंकि बहुत कम लोगों को ही फाइनेंस के बारे में पता है फाइनेंस क्या होता है (Finance Kya Hota Hai)
बहुत सारे लोगों को लगता होगा कि फाइनेंस एक साधारण शब्द है लेकिन कई सारी छोटी बड़ी कंपनियों को चलाने के लिए फाइनेंस की जरूरत होती है फाइनेंस एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें व्यापारिक क्रियाओं को चलाने का साधन होता है, जिसमें व्यक्ति, कंपनी, संस्था के लागत और खर्च का लेखा-जोखा और पैसों का मैनेजमेंट होता है। अगर आप फाइनेंस क्या होता है, फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं, फाइनेंस में क्या काम होता है, इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि आज की इस लेख में हम Finance Kya Hota Hai और फाइनेंस के बारे में सभी जानकारी बताने वाले हैं।
फाइनेंस क्या होता है, Finance Kya Hota Hai
फाइनेंस क्या होता है यह जानने से पहले आपको बता दें कि फाइनेंस शब्द एक बहुत ही व्यापक और बहू अर्थीय शब्द है, फाइनेंस शब्द फ्रेंच भाषा से लिया गया है, हिंदी में Finance शब्द का मतलब “वित्त” होता है। फाइनेंस यानी वित्त का संबंध सीधे रूपयों से होता है फाइनेंस वित्तीय संस्थाओं के लिए धन उपलब्ध कराने, निवेश विकल्पों की प्रस्तावना करने, लेन-देन के लिए सदाचार और नियमों का पालन करने, और ऋण देने के आवश्यक शर्तों को निर्धारित करने में मदद करता है। फाइनेंस या वित्त का क्षेत्र काफी बड़ा है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आपको अर्थशास्त्र का अध्ययन करना पड़ेगा वित्त बहुत सारी कार्य की गतिविधियों का एक समूह होता है।
किसी भी प्रकार का व्यवसाय को संपन्न रूप से चलाने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है यानी कि धन की जरूरत होती है। जिसमें उस कंपनी के सभी कामकाज के सूची देखा जाता है जिसमें सभी प्रकार के आवश्यक खर्चों को संभाला जाता है और उसे सुचारू रूप से चलाया जाता है। अगर हम आसान भाषा में फाइनेंस को समझे तो किसी भी कंपनी को चलाने के लिए जो पैसा का प्रबंधन किया जाता है उसे ही फाइनेंस कहते हैं।
अगर आप फाइनेंस क्या होता है (Finance Kya Hai) समझ गए हैं और फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं जानना चाहते हैं तो निचे पढ़ें।
फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं?
फाइनेंस यानी वित्त को तीन मुख्य भागों में बांटा गया है जिसमें 1 व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance), 2 निगम वित्त (Corporate Finance), 3 लोक वित्त (Public Finance) सबसे पहले हम व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance) क्या होता है जानेंगे फिर निगम वित्त (Corporate Finance) और अंत में लोक वित्त (Public Finance) के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे।
- व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance)
- निगम वित्त (Corporate Finance)
- लोक वित्त (Public Finance)
1. व्यक्तिगत फाइनेंस क्या होता है (Personal Finance)
हिंदी में Personal Finance को व्यक्तिगत वित्त कहा जाता है, पर्सनल फाइनेंस किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत आर्थिक जीवन के साथ संबंधित होता है। इसमें व्यक्ति या परिवार के वित्तीय आपदा, निवेश, बचत, कर, बजटिंग, और ऋण के प्रबंधन के सभी पहलू शामिल होते हैं। व्यक्तिगत वित्त में प्रत्येक व्यक्ति का पैसों की व्यवस्था करने का अपना-अपना तरीका होता है जिसमें व्यक्ति अपना तरीका से धन का प्रबंध करता है। व्यक्तिगत वित्त में उस व्यक्ति के धन के लेनदेन जुड़े मुद्दों को शामिल किया जाता है।
2. निगम फाइनेंस क्या होता है (Corporate Finance)
Corporate Finance को हिंदी में निगम वित्त कहा जाता है, Corporate Finance के अंतर्गत व्यवसाय समूह संगठन के कार्यो को देखा जाता है, जिसमें संगठनों के वित्तीय दिशा-निर्देश के अध्ययन, विश्लेषण, और प्रबंधन को देखा जाता है। निगम वित्त का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक संगठनों के वित्तीय स्थिति की मैनेजमेंट करती है। व्यवसायिक संगठन के द्वारा Corporate Finance को कंपनी अपना फाइनेंशियल प्लान बताती है और उसे प्लान में इन्वेस्ट करती है और जितनी प्रॉफिट कमाती है। उसे कंपनी की जितनी भी कार्यविधि होती है वह निगम वित्त के अंतर्गत आता है।
3. लोक वित्त क्या होता है (Public Finance)
Public Finance को हिंदी में लोक वित्त कहा जाता है, अगर हम Public Finance को ध्यान से समझें तो उसके शब्द से हमें यह समझ आ रहा है की Public Finance का मतलब जनता की फाइनेंस की बात हो रही है। लोक वित्त में सरकार जनता के विकासशील कार्य के प्रति फंडिंग और इनवेस्टिंग करता है। सरकार जनता के कार्य करने के लिए फंड जमा करती है जिसमें कई प्रकार के टैक्स सरकार वसूल करती है, और बजट तैयार करती है और उसे बजट के हिसाब से जनता के विकासशील कार्य के लिए इन्वेस्ट करती है। यह सभी कार्य लोक वित्त के अंतर्गत आता है, इन सभी कार्यों को ही पब्लिक फाइनेंस कहा जाता है।
फाइनेंस में क्या काम होता है?
फाइनेंस में कई प्रकार के कार्य होते हैं जिसमें – वित्तीय बाजार की विश्लेषण करना, निवेश के विचारों का मूल्यांकन करना, बजट तैयार करना, फण्ड की व्यवस्था करना, कम ब्याज पर लोन प्राप्त करना, वित्तीय नियोक्ताओं की निगरानी करना, निवेशकों को सलाह देना, और जितने भी व्यावसायिक संगठन होते हैं उनको सही इन्वेस्ट करने की सलाह देना फाइनेंस का काम होता है।
भारत के टॉप 10 फाइनेंस कंपनी लिस्ट
- बजाज फाइनेंस लिमिटेड
- टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
- आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड
- एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड
- मुथूट फाइनेंस लिमिटेड
- महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
- एचडीबी वित्तीय सेवाएँ
- पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
- चोलामंडलम निवेश और वित्त कंपनी
FAQ – Finance In Hindi
Ans – किसी भी कंपनी को चलाने के लिए जो पैसा का प्रबंधन किया जाता है उसे ही फाइनेंस कहते हैं।
Ans – फाइनेंस 3 प्रकार के होते हैं – व्यक्तिगत वित्त (Personal Finance), निगम वित्त (Corporate Finance), लोक वित्त (Public Finance)।
Ans – फाइनेंस में बैंकिंग, ऋण, निवेश, बजट,निवेशकों को सलाह देना।
Ans – भारत में वर्तमान समय में 100 से भी अधिक फाइनेंस कंपनी है।
Ans – फाइनेंस सरकार के बजट में, शेयर मार्केट में, जनता के विकास के कार्य में देखने को मिलते हैं।
निष्कर्ष : Finance Kya Hai
दोस्तों आशा करता हूँ अब तक आपने फाइनेंस क्या होता है (Finance Kya Hota Hai), फाइनेंस कितने प्रकार के होते हैं, यह जानकारी प्राप्त कर ली होगी अगर यह जानकरी अच्छी लगी होगी है तो आप हमें Comennt कर जरूर बताएं Finance Kya Hota Hai इससे सबंधित प्रश्न पूछ सकते है
- आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें? (Cibil Kaise Check Kare)
- Bina ATM Phonepe Kaise Chalaye बिना एटीएम के फोन पे कैसे बनाये
- 500+ Top Collage Girl Whatsapp Group Link | कॉलेज की लड़कियों के व्हाट्सएप ग्रुप
- सिंगल गर्ल व्हाट्सएप ग्रुप लिंक । Single Girl Whatsapp Group Link
- कॉलेज की लड़कियों का व्हाट्सएप ग्रुप | College Ki Ladkiyon Ka Whatsapp Group
- कॉल गर्ल ग्रुप व्हाट्सएप जॉइन | Call Girl Group Whatsapp Join
- टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर | Timepass Ladkiyon Ke Number