ATM SE Paise Kaise Nikale जाते हैं मात्र 2 मिनट में जानें Step by Step

अगर हम किसी भी बैंक में बैंक खाता खुलवाते हैं तो हमें उस खाते से पैसे निकालने के कई तरीके प्रदान किए जाते हैं जिसमें से एक तरीका एटीएम कार्ड (ATM Card) भी है लेकिन जब हमारे हाथों में पहली बार एटीएम कार्ड आता है तो हम ATM SE Paise Kaise Nikale या एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं। यह सोचने लगते क्योंकि पहले कभी भी हम एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किए होते हैं और हमें एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले यह पता नहीं होता है।

अगर आपके पास भी पहली बार एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है और आप उस एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन के द्वारा पैसे निकालना चाहते हैं और आपको पैसे निकालने में किसी भी प्रकार का डर लग रहा है की कुछ गलत ना हो जाए और हमारे पैसे ना कट जाए तो यह लेख आपके लिए बिल्कुल सही है इस लेख के माध्यम से आप एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं जान सकते हैं इस लेख में हम किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन में ATM SE Paise Kaise Nikale Step by Step बताएंगे।

एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं – ATM SE Paise Kaise Nikale

अगर आप पहली बार एटीएम का प्रयोग कर रहे हैं और ATM Se Paise Kaise Nikale जानना चाहते हैं तो हमने निचे स्क्रीनशॉट के साथ पेटीएम से पैसे निकालने का तरीका बताया है जिसे देख कर या पढ़ कर ATM Se Paise Kaise Nikal Sakte Hai जान सकते हैं उससे पहले हम एटीएम कार्ड क्या है यह भी जान लेते हैं।

ATM क्या है?

एटीएम कार्ड (ATM card) जिसे एटीएम/डेबिट कार्ड भी कहा जाता है, जो एक बैंक कार्ड है पूरा नाम “Automated Teller Machine” है। यह कार्ड व्यक्ति को एटीएम मशीन का उपयोग करके बैंक खाता से नकदी निकालने बैंक में धनराशि जमा करने, बैंक खाता बैलेंस चेक करने, और अन्य विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के लिए किया जाता है।

ATM SE Paise Kaise Nikale Step by Step

अगर आपको किसी भी एटीएम से पैसा निकालना है तो आपको अपने एटीएम के साथ किसी भी एटीएम मशीन पर जाना होगा साथ में आपको एटीएम कार्ड की PIN Number जानकारी होनी चाहिए उदाहरण के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप SBI ATM से पैसे कैसे निकाले बताया गया है।

1 STEP : सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है एटीएम कार्ड डालते समय आपको ध्यान रखना है कि आपका एटीएम की चिप आगे के तरफ और ऊपर की ओर हो।

Note – आपको एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद यह ध्यान देना है कि किसी एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड तुरंत बाहर आ जाता है और कुछ ऐसे एटीएम है जिसमें कार्ड पैसे निकालने के बाद बाहर निकलते हैं इसलिए आप कार्ड निकालने की जबरदस्ती ना करें।

2 STEP : कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके स्क्रीन पर Select Your Language (अपनी भाषा का विकल्प चुने) ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको English और हिंदी भाषा का ऑप्शन होगा यहां हमने इंग्लिश भाषा Click किया है।

ATM Se Paise Kaise Nikale
ATM Se Paise Kaise Nikale

3 STEP : भाषा चेंज करने के बाद Enter any Number Between 10 and 99 for eg. “25” लिखा आएगा जिसमें आपको कोई भी दो अंकों का नंबर डालना है और Yes करना है।

ATM Se Paise Kaise Nikale

4 STEP : इसके बाद Please enter your Pin का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको अपने 4 चार अंको का एटीएम पिन डालना है और PRESS HERE पर Click करना है।

ATM Card Cash WITHDRAWAL

5 STEP : Pin डालने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जिसमें आपको पैसे निकालने के लिए WITHDRAWAL वाले ऑप्शन को क्लीक करना है।

6 STEP : अब आपके सामने Please Select Account Type का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें आपका जिस प्रकार का अकाउंट है उस पर Click करें। (जेनरल तौर पर सेविंग अकाउंट ज्यादा होते हैं).

7 STEP : के बाद आपके सामने Please enter Amount का Option आ जायेगा जिसमें आपको जितने पैसे निकालने हैं वह संख्या एंटर करें और Yes पर Click करें।

8 STEP : अब आपके सामने Your Transaction is Being Processed Please wait लिखा आएगा और पैसे गिनने की आवाज सुनाई देगी अगर ATM card के पास अलार्म बत्ती जल रही हो तो अब आपको अपना एटीएम कार्ड निकाल लेना है।

अब आपके पैसे आ जाएंगे और आप जैसे ही पैसे निकालते हो तो आपके सामने Please Collect Cash and Tack Your Card लिखा आ जायेगा अब आपको यदि आपका बैंक बैलेंस देखना है तो यस पर क्लिक करें अन्यथा ना पर क्लिक करें ।

अगर आपके पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी हो गई हो तो आप एटीएम से बाहर निकलने से पहले Please insert your card option आने तक इंतज़ार करें और अपना एटीएम कार्ड चेक कर के बाहर निकले।

Sbi ATM SE Paise Kaise Nikale (बटन वाले एसबीआई मशीन में)

अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है और आप उससे पैसे निकालना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि पैसे कैसे निकाले तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं और एटीएम से स्टेप बाय स्टेप पैसे निकाल सकते हैं ऊपर में एसबीआई के टच मशीन से पैसे निकालना का तरीका बताया गया है इस वीडियो में बटन वाले एसबीआई मशीन से पैसे निकालने का तरीका बताया गया है।

Pnb ATM Se Paise Kaise Nikale

यदि आपके पास pnb पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड है और आपको उसके एटीएम कार्ड से पैसे निकालना है और आपको जानकारी नहीं है कि पैसे कैसे निकले तो आप नीचे दिए हैं वीडियो को देख सकते हैं और उसे देखने के बाद Pnb ATM Se Paise Kaise Nikale जान सकते हैं।

HDFC ATM SE Paise Kaise Nikale

अगर आपने एचडीएफसी बैंक में खाता खुला रखा है और आपके पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड है और आप उससे पैसे निकालना चाहते हैं। आपको पैसे कैसे निकालते हैं जानकारी नहीं है तो आप नीचे दिए हुए वीडियो को देखकर Hdfc ATM SE Paise Kaise Nikale जान सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं।

BOB ATM SE Paise Kaise Nikale

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है और आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ोदरा का एटीएम कार्ड है से आपको पैसे निकालना है और आपको पैसे निकालने की जानकारी नहीं है तो आप इस वीडियो को देखकर Bob ATM SE Paise Kaise Nikale जान सकते हैं।

BOI ATM SE Paise Kaise Nikale

यदि आपका बैंक अकाउंट बैंक आफ इंडिया के अंदर है और आपके पास बैंक आफ इंडिया का एटीएम कार्ड है जिससे आप पैसा निकालना चाहते हैं और पैसे निकालने की जानकारी नहीं है तो आप इस दिए हुए वीडियो को देखकर BOI एटीएम से पैसे कैसे निकालें जान सकते हैं।

FAQ

पहली बार एटीएम का उपयोग कैसे करें?

– अगर आप पहली बार अपने ATM Card का इस्तेमाल कर रहें हैं तो अपना एटीएम पिन किसी को न बताएं।

एटीएम से एक बार में कितना पैसा निकाल सकते हैं?

– सामान्य तौर पर ATM Card से एक बार में 10 हजार तक निकाल सकते हैं लेकिन कुछ बैंक के एटीएम में OTP के माध्यम से 20 हजार तक निकाल सकते हैं.

एटीएम कार्ड का कौन सा भाग डालना चाहिए?

– आपका एटीएम की चिप आगे के तरफ और ऊपर की ओर वाला भाग डालना चाहिए।

क्या मैं एटीएम से 100 रुपये निकाल सकता हूं?

– हाँ आप 100 रुपये निकाल सकते हैं लेकिन atm मशीन में 100 का नोट या उससे कम का होना चाहिए।


एटीएम का फुल फॉर्म क्या है?

– ATM Card का फूल फॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन होता है.

Leave a Comment