Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check | सभी बहीण के खाते में 3000 हजार रूपये भेजा गया जल्दी चेक करें अपना पेमेंट इस तरीका से

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check : अगर आप महाराष्ट्र राज्य में रहते हैं तो आपने महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन जरूर किया होगा अगर आपको महाराष्ट्र माझी लाडकी बहीण योजना के तहत दो किस्त का पैसा मिल चुका है तो अब आपको माझी लाडकी बहीण योजना का तीसरा किस्त का इंतजार होगा तो आपको बता दें की माझी लाडकी बहीण योजना के तीसरा किस्त ₹3000 सभी के बैंक खातों में महाराष्ट्र सरकार के द्वारा भेज दी गई है

अगर आपको अभी तक नहीं पता है कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं आए हैं तो आपको अपने पेमेंट की जांच आवश्यक कर लेनी चाहिए पेमेंट जांच करने के लिए आपको माझी लाडकी बहीण योजना पेमेंट स्टेटस चेक करना होगा तो आज के इस लेख में आप अपने घर बैठे माझी लड़की बहिन योजना का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं, और कैसे जान सकते हैं कि आपका अकाउंट में पेमेंट आया है या नहीं आया है आसानी से पता लगा सकते हैं, यदि आपका पेमेंट अभी तक नहीं आया है तो आपको क्या करना है इसका समाधान भी बताया गया है, जिसको जानने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check

माझी लड़की बहिनी योजना महाराष्ट्र राज्य में लागू किया गया योजना है जिसमें महाराष्ट्र राज्य के लड़कियों और महिलाओं को जो 21 वर्ष से 65 वर्ष तक के उम्र सीमा के अंदर आते हैं उनको महाराष्ट्र सरकार के तरफ प्रत्येक महीने में ₹1500 रुपए का आर्थिक लाभ दिया जा रहा है यह योजना 28 जून 2024 से शुरू किया गया है और अब माझी लड़की बहिनी योजना के तहत राज्य की महिलाओं को तीसरा किस्त दिया जा चुका है यदि माझी लड़की बहिन योजना का फॉर्म भरे हैं और आपने अभी तक Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check नहीं किया है तो नीचे बताए स्टेप को फॉलो कर के माझी लड़की बहन योजना के पैसे को चेक कर सकते हैं।

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status-Overview

योजना का नाममाझी लड़की बहन यजना
राज्य की योजनामहाराष्ट्र
लाभार्थी21 से 65 वर्ष की लड़कियां और महिलाएं
कब शुरू हुआ28 जून 2024
राशि₹1500 महीने
पेमेंट स्टेटस3 किस्त
भेजी गई राशि 3000
किसने शुरू कियामुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
कैटिगरीयोजना
ऑफिशल वेबसाइटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Date

माझी लाडकी बहीण योजना केवल महाराष्ट्र राज्य में लागू किया गया है इस योजना के तहत महाराष्ट्र राज्य के लड़कियों और महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का मंजुरी किया गया है जो कि 28 जून 2024 से महाराष्ट्र राज्य में लागू कर दिया गया है जो की अक्टूबर महीने में एक साथ दो महीने का ₹3000 ट्रांसफर किया गया है इससे पहले माझी लाडकी बहीण योजना का पेमेंट सितम्बर महीने में भेजी गई है जो की 1500 रुपए की राशि सभी महिलाओं को प्राप्त हुआ था माझी लाडकी बहीण योजना के लिए कुल 9948762 महाराष्ट्र की महिलाओं और लड़कियों के द्वारा आवेदन किया गया था लेकिन सरकार के द्वारा केवल कुल 8450780 को ही पैसे देने के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है और इतने लोगों के ही बैंक खाते में पहली किस्त ट्रांसफर किया गया था।

Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment Date

यदि अपने माझी लड़की बहन योजना का फॉर्म भरा था और आपको पहला और दूसरा किस्त मिल चूका है तो आपको Majhi Ladki Bahin Yojana 3rd Installment का इंतजार होगा क्योंकि लगभग सभी लोगों का पहला और दूसरा किस्त एकसाथ ही मिल चूका है तो आपको बता दें कि आपका माझी लड़की बहन योजना का तीसरा किस्त अक्टूबर माह में मिलना है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के द्वारा बताया गया है कि तीसरा किस्त और चौथा किस्त एक साथ अक्टूबर महीने में भेज दिए जाएंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana Helpline Number

अगर आप माझी लड़की बहन योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको महाराष्ट्र सरकार के तरफ से टोल फ्री नंबर प्रोवाइड किया गया है जिससे आप माझी लड़की बहन योजना के जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

  • 181
  • 1800 120 8040
  • 022-22025151
  • 022-22025222
  • 022-22793340

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check Kaise Kare

माझी लड़की बहन योजना का पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना है दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Check कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में Pfms लिख कर सर्च करना है,
  • अब आपको pfms का ऑफिशल वेबसाइट दिख जाएगा उस पर click करना है,
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status
  • अब Pfms का वेबसाइट खुल जाएगा आपको निचे Know Your Payment पर Click करना है,
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status
Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status
  • अब आपको अपने फार्म भरते समय जो अकाउंट नंबर दिया था उसका नाम लिखना है,
  • उसके नीचे Bank Account Number में बैंक खाता संख्या भरना है,
  • अब आपको फिर से Confirm Bank Account Number में वही खाता संख्या भरना है,
  • अब आपको कैप्चा कोड भरना है और Send OTP Register Mobile No पर क्लिक करना है,
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसको भरकर Submit पर क्लिक करना है.
  • सबमिट पर क्लिक करते ही माझी लड़की बहन योजना का पेमेंट स्टेटस निकल कर आ जायेगा.

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status Offline

  1. माझी लड़की बहन योजना का पेमेंट स्टेटस ऑफलाइन तरीके से चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जाकर अपने बैंक बैलेंस चेक करवाना होगा।
  2. दूसरा तरीका से अगर आप माझी लड़की बहन योजना का पेमेंट ऑफलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक का जो ऑफिशल App होता है उसमे Statment निकाल सकते हैं।
  3. अगर तीसरा तरीका की बात करें तो आप थर्ड पार्टी पेमेंट एप से अपना पेमेंट स्टेटस चेक करते सकते हैं जैसे – फोनपे, गूगल पे, पेटीएम, इत्यादि App से।

FAQ : Majhi Ladki Bahin Yojana

1, माझी बहीण 3rd क़िस्त कब आएगा

माझी लड़की बहन योजना का 3rd किस्त अक्टूबर में आयेगा।

2, लाडकी बहीण योजना हेल्पलाइन नंबर महाराष्ट्र

माझी लड़की बहन योजना का हेल्पलाइन नंबर 181 है

3, मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना Status Check

मुख्यमंत्री लड़की बहीण योजना स्टेटस चेक करने के लिए Pfms के वेबसाइट पर जाना होगा।

4, मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना last date

महिलाये 30 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकती है।

5, माझी लड़की बहीण योजना कब शुरू हुआ

मुख्यमंत्री लड़की बहीण योजना 28 जून से शुरूहुआ है।

6, माझी लड़की बहीण योजना किस राज्य में लागू हुआ है

लड़की बहिनी योजना महाराष्ट्र में लागू हुआ है।

Leave a Comment