Mobile Se Bank Me Khata Kaise Khole : आज के इस डिजिटल दुनिया में मोबाइल से लगभग सभी ऑनलाइन कार्य करना संभव हो चुका है। वैसे ही मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें जिस प्रकार सभी ऑनलाइन कार्य होते हैं किसकी जानकारी बहुत कम लोगों को ही है। आज के समय में सभी बैंकों ने मोबाइल बैंकिंग सेवाएं शुरू कर दी हैं जिसके कारण से आप Mobile Se Bank Me Khata Kaise Khole और बैंक में खाता कैसे खुलवाएं इसकी जानकारी प्राप्त कर आप चाहे तो Mobile Se Bank Account आसान तरीकों से खोल सकते हैं।
अगर आप घर बैठे मोबाइल की मदद से बैंक में खाता खोलते हैं तो समय के बचत के साथ किफायती और साथ में काफी आसान होने वाला है लेकीन Mobile Se Bank Me Khata खोलने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन साथ में बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज का होना जरूरी है. अगर यह सभी चीज नहीं है तो आप घर बैठे बैंक में खाता नहीं खोल पाएंगे।
यह भी पढ़ें – फाइनेंस क्या होता है। Finance Kya Hota Hai
यदि आप घर बैठे मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें जानना चाहते हैं और यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज के इस लेख में हम Mobile Se Bank Me Khata Kaise Khole, बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज, Bank Khata Kitne Prakar Ke Hote Hain, यह सभी संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें
अगर आप Mobile Se Bank Account Kaise Khole जानना चाहते हैं और घर बैठे बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस बैंक में अपना खाता खोलना चाहते हैं। इसके बाद आपको उसे बैंक की ऑफिशल वेबसाइट या फिर उस बैंक के मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर बताए गए तरीके अपना कर ऑनलाइन घर बैठे बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। यहां पर हम आपको भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें उदाहरण से बता रहे हैं।
मोबाइल से भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें Part -1
- स्टेप : 1. State Bank of India बैंक में मोबाइल से बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले Plye Store से YONO SBI App को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के लिए इस पर क्लिक करें (YONO SBI Download)
- स्टेप : 2. इसके बाद Open करें और सभी परमिशन को Allow करें और New To SBI को Select करें।
- स्टेप : 3. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Open Saving Account (Rasident Indian) पर क्लिक करना है।
- स्टेप : 4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Without Branch Visit पर क्लिक करना है।
- स्टेप : 5. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको Start a New Application पर क्लिक करना है।
- स्टेप : 6. इसके बाद आपको Turm & Condition यानी नियम और शर्तों को ✓ सही करना होगा और Next पर क्लिक करना है।
- स्टेप : 7. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आधार कार्ड से लिंक Mobail Number और Email Id को भरना है और Submit पर क्लिक करना है।
- स्टेप : 8. उसके बाद ओटीपी वेरिफिकेशन का एक पेज ओपन होगा जिसमें आपके मोबाइल पर और Email एक OTP गया होगा उसको भर कर Submit पर क्लिक करना है।
Mobile Se SBI Bank Account Kaise Khole Part – 2
- स्टेप : 9. इसके बाद आपको कम से कम 8 अंकों का एस्ट्रॉन्ग पासवर्ड डालें और Next पर क्लिक करें।
- स्टेप : 10. अब I agree ✓ सही और Next करें, इसके बाद आधार नंबर, डाल कर OTP Verify करना है।
- स्टेप : 11. आधार नंबर से आपका सारा डिटेल आ जाएगा अब आपको Next करना है।
- स्टेप : 12. इसके बाद पर्सनल डिटेल में पैन कार्ड नंबर डालना होगा और Next पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप : 13. अब आपके सामने क्वालिफिकेशन डिटेल, Marital status, Additional Details, Annual Income, Nomini Details, भरना है और Next करते जाना है।
- स्टेप : 14. इसके बाद अब आपको आसपास के Branch Name सर्च कर सेलेक्ट करना है या फिर IFSC Code डालना Turm Condition ✓ सही करना है और Next पर क्लिक करना है।
- स्टेप : 15. अब फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे Fill करना है और Next पर क्लिक करना है।
- स्टेप : 16. इसके बाद आपको डेबिट कार्ड (ATM) पर जो Name चाहिए उसको लिखना है और Next करना है अब एक Token Number मिलेगा उसे लिख लेना है और Turm Condition ✓ और Next करना है।
- स्टेप : 17. इसके बाद Video KYC करना होगा जो 3 दिनो के अन्दर कर लेना है उसके सभी Point देख लेना है और Next पर क्लिक करना है इसके बाद Start Video Call बटन पर क्लिक करना है।
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें
अगर आप घर बैठे Mobile Se Bank Me Khata Kaise Khole जानना चाहते हैं और Online पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो VIDEO देख कर निचे लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक कर के बताये गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से PNB खाता खोल सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें
किसी का भी आप घर बैठे Online एचडीएफसी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो VIDEO देख कर निचे लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक कर के बताये गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से HDFC खाता खोल सकते हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोलें
अगर आप घर बैठे Online कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो VIDEO देख कर निचे लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक कर के बताये गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से Kotak Bank में खाता खोल सकते हैं.
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोलें
अगर आप घर बैठे Online एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता चाहते हैं तो VIDEO देख कर निचे लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक कर के बताये गए स्टेप को फॉलो कर के आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं.
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आप किसी भी बैंक में घर बैठे खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है जो नीचे निम्नलिखित हैं के अलावा सबसे हम बात यह है कि आपके मोबाइल नंबर से आपका आधार कार्ड और आपका पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है तब जाकर आप बैंक में खाता खुलवा सकते हैं।
- आधार कार्ड (जो मोबाइल नंबर से लिंक हो),
- पैन कार्ड (जो मोबाइल नंबर से लिंक हो),
- वोटर आईडी कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- मोबाइल नंबर (कैमरा फोन),
- पासपोर्ट साइज का फोटो,
- ईमेल आईडी,
- ऑनलाइन बैंक खाता खोलते हैं तो केवाईसी के लिए आपके पास सभी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल होने चाहिए,
बैंक में खाता खुलाने के लिंक
भारतीय स्टेट बैंक | SBI YONO APP LINK |
पंजाब नेशनल बैंक | PNB APP LINK |
एचडीएफसी बैंक | HDFC BANK LINK |
कोटक बैंक | KOTAK BANK LINK |
एयरटेल पेमेंट बैंक | Airtel Bank App Link |
Bank Khata Kitne Prakar Ke Hote Hain
अगर आपका सवाल है कि Bank Khata Kitne Prakar Ke Hote Hain तो बता दें कि बैंक खाता कई प्रकार के होते हैं लेकिन भारत में मुख्य रूप से चार प्रकार के खाते खोले जाते हैं जो निचे निम्नलिखित है।
- चालू खाता – Current Account
- बचत खाता Savings Account
- आवर्ती जमा खाता – Recurring Deposit Account
- सावधि जमा खाता – Fixed Deposit Account
इन प्रमुख चार बैंक खाता के अलावा भी और कई प्रकार के खाता होते हैं जो नीचे लिखे गए हैं।
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता Senior Citizen Savings Bank Account
- महिला बचत खाता Women Saving Accounts.
- सामान्य बचत खाता Normal Saving Accounts
- बच्चे के खाते child accounts
- नो फ्रिल बचत खाता No-Frill Saving Accounts.
- छात्र बचत खाता Student Savings Account.
- प्रवासी भारतीय खाता NRI related Accounts
FAQ : Mobile Se Bank Me Khata Kaise Khole
ANS – आप खुद से बैंक में Online खाता खोल सकते हैं आपको जिस BANK में खता खोलना है उसका App से या Website से खोल सकते हैं.
ANS – zero बैंक खाता खोलने खोलने के लिए कोई भी खर्चा नहीं होता है.
ANS – मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए बैंक का App को इनस्टॉल करना है और बताये गए स्टेप को फॉलो करना है.
ANS – आप केवल आधार से कुछ बैंक में खाता खोल सकते है लेकिन सभी बैंक में नहीं खोल सकते हैं.
ANS – एक मोबाइल नंबर को कितनी भी बैंक अकाउंट में जोड़ा जा सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करता हूँ Mobile Se Bank Me Khata Kaise Khole ओ भी घर बैठे के बारे में जानकारी मिल गई होगी अगर आप इस आर्टिकल की मदद से मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें सिख कर अपना खाता खोल लिए होंगे अधिक जानकारी के लिए कमेंट भी कर सकते हैं.