बैंक Passbook Kho Jane Par Application कैसे लिखें (Hindi & English)

आज के समय में हर व्यक्ति के पास किसी न किसी बैंक में खाता है और उसे बैंक खाते की बैंक पासबुक खाता धारक को दिया जाता है ताकि खाता धारक अपने बैंक खाते से किसी भी प्रकार की लेनदेन कर सके। अगर आपका पासबुक कहानी खो जाए या गिर जाए तो आप क्या करेंगे। इसलिए आपको बता दें कि Bank Passbook खो जाने पर Application लिखना पड़ेगा और Bank Passbook Kho Jane Par Application In Hindi में और Bank Passbook Kho Jane Par Application In English में सभी को नही आता है।

अगर आपका भी बैंक पासबुक खो गया है और समझ नहीं आ रहा है की पासबुक खो जाने पर क्या करे ओर दोबारा पासबुक पाने के लिए बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें तो यह लेख आपके लिए होने वाला है क्योंकि आज की इस लेख में हम Passbook Kho Jane Par Application In Hindi में और साथ में Passbook Kho Jane Par Application In English में बताएंगे ताकि आप अपने बैंक में पास बुक गुम होने पर एप्लीकेशन खुद लिख सकें।

तो चलिए देरी न करते हुए पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें इस समस्या को दूर करते हैं।

बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करे?

अगर कहीं भी आपका बैंक पासबुक खो जाता है तो टेंशन हो जाती हैं और आपके मन में यह सवाल आता है कि बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करें तो आपको बता दी की सबसे पहले अगर आपके पास एटीएम कार्ड है या आपके फिंगरप्रिंट से पैसे निकालते हैं तो आप सभी पैसे निकाल लें इसके बाद अपने पुलिस थाने में इसकी गुम होने की सूचना दें। फिर अपनी बैंक में पासबुक खो जाने की लिखित सूचना दें और अपने बैंक के मैनेजर से इसकी संपूर्ण जानकारी दें और अपना बैंक अकाउंट नई पासबुक मिलने तक फ्रिज (Hold) करवा दें। अब नई पासबुक पाने के लिए Passbook Kho Jane Ke Sambandh Mein Application लिखना होगा आप निचे पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें देख कर एक पेज में लिख कर बैंक में जमा कर दें।

Bank Passbook Kho Jane Par Application In Hindi

अगर आपका बैंक पासबुक खो गया है और आप Passbook Kho Jane Ke Liye Application लिखना चाहते हैं तो आप Bank Passbook Kho Jane Par Application In Hindi फॉर्मेट में लिख सकते हैं यह एप्लीकेशन आप चाहे तो (SBI, Canara Bank, PNB, HDFC, IDBI, BOB, BOI, Central Bank,) या फिर किसी भी बैंक में इस लिखे हुए एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।

Note – अगर आप पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आपका पूरा नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम और शाखा पुरी तरह से याद होना चाहिए।

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,

अपनी बैंक शाखा का नाम लिखें

अपने बैंक शाखा का पता लिखें

विषय – बैंक पासबुक खो जाने पर नई पासबुक बनवाने के लिए आवेदन पत्र।

सविनय निवेदन है कि मैं, [आपका पूरा नाम] है और मेरा खाता संख्या [अपना खाता नंबर लिखें] है मैं आपकी बैंक शाखा का पुराना खाताधारक हूं और मैं कई सालों से आपकी बैंक शाखा का सेवाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हूं लेकिन मेरा बैंक पासबुक कहीं खो जाने के कारण बैंक के सेवाओं का लाभ नही ले पा रहा हूं क्योंकि मेरा बैंक पासबुक खो जाने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से लेनदेन करने में परेशानी हो रही है. इसलिए नई पासबुक पुनः प्राप्त करने के लिए यह एप्लीकेशन पत्र लिख रहा हूं।

अतः मेरा खाता संख्या [अपना खाता नंबर लिखें] है कृपया मेरी इस समस्या का शीघ्र समाधान करें ताकि मैं बिना किसी अधिक कठिनाई के पुनः अपनी बैंक पासबुक प्राप्त कर सकूं।

खोने की तारीख: [तारीख]

खोने के स्थान: [स्थान]

अपना पहचान सत्यापन करने के लिए मैंने अपना आधार कार्ड और हस्ताक्षर संलग्न किया है आपकी शीघ्र सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

दिनांक –

नाम –

खाता संख्या –

हस्ताक्षर –

Bank Passbook Kho Jane Par Application In English

अगर आप अपने बैंक पासबुक खो जाने पर अपने बैंक मैनेजर को इंप्रेस करना चाहते हैं और अपना बैंक पासबुक जल्दी पाना चाहते हैं तो आप Bank Passbook Kho Jane Par Application In English में भी लिख सकते हैं, और यह एप्लीकेशन भी आप चाहे तो (SBI, Canara Bank, PNB, HDFC, IDBI, BOB, BOI, Central Bank,) में लिखकर जमा कर सकते हैं।

To

The Branch Manage,

Branch Name,

Branch Address,

Subject – Application form for issue of new passbook

I Respectfully Request That I Am [your Full Name] And My Account Number Is [insert Your Account Number]. I Am An Old Account Holder Of Your Bank Branch And I Have Been Availing The Services Of Your Bank Branch For Many Years But Due To My Bank Passbook Being Lost Somewhere, I Am Not Able To Avail The Services Of The Bank. Because I Am Having Trouble Doing Transactions From My Bank Account. Therefore, I Am Writing This Application Letter To Get A New Passbook.

My Account Number Is [enter Your Account Number] Please Resolve This Issue Of Mine Immediately So That I Can Get My Bank Passbook Again Without Any Difficulty.

Date of loss: [date]

Losing Places: [Location]

I Have Attached My Aadhar Card And Signature To Verify My Identity. I Will Be Grateful To You For Your Prompt Assistance.

Date –

Name –

Account Number –

Signature –

FAQ – Bank Passbook Kho Jane Par Application


बैंक पासबुक खो जाने पर क्या करें?

– बैंक पासबुक खो जाने पर सबसे पहले बैंक अकाउंट फ्रिज करवा दें.

पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं?

– पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उसकी जानकारी उपर दी गई है.


क्या मुझे किसी शाखा से नई पासबुक मिल सकती है?

– आपको किसी भी शाखा से नई पासबुक मिल सकती है लेकिन मोहर और हस्ताक्षर के लिए अपने शाखा में जाना ही पड़ेगा।

पासबुक बनाने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

– किसी भी बैंक में पासबुक बनाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ में हस्ताक्षर जरूरी होता है.

क्या खोई हुई पासबुक के लिए प्राथमिकी आवश्यक है?

– यह जरुरी नहीं है की आप खोई हुई पासबुक के लिए प्राथमिकी दर्ज करायें आप बैंक शाखा जा कर दूसरी पासबुक ले सकते हैं.

क्या कोई अकाउंट नंबर से पैसे निकाल सकता है?

– कोई भी व्यक्ति आपके केवल अकाउंट नंबर से पैसे नहीं निकाल सकता है.

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूं आपको बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें Bank Passbook Kho Jane Par Application Kaise Likhe के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी अगर यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं।

Leave a Comment